रायपुर

परिवार, समाज के लिए घातक है नशा-डीजे कुरैशी
23-May-2024 7:54 PM
परिवार, समाज के लिए घातक है नशा-डीजे  कुरैशी

नशा मुक्त अभियान में वकील निभाएंगे महती भूमिका - हितेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। जिला अधिवक्ता संघ रायपुर ने बुधवार को  न्यायालय परिसर  में पुलिस के*निजात* अभियान पर संगोष्ठी आयोजित की।  मुख्य अतिथि  डीजे  अब्दुल जाहिद कुरैशी ने कहा नशे के खिलाफ सिर्फ पुलिस को पुलिस ही नहीं बल्कि  हर वर्ग को समाने आकर एकजुट होना चाहिए। न्यायालय में भी नशे से संबंधित प्रकरणों  की भरमार हो गई, एनडीपीएस के केस बढ़ रही है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि एक एक अधिवक्ता से सैकड़ो लोग जुड़े होते हैं, अधिवक्ताओं के माध्यम से नशे के खिलाफ हम लोगों को एक संदेश देकर समाज को नशा मुक्त कर सकते हैं।

कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हेमंत सराफ ने कहा कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए चाणक्य सूत्र के अनुसार कार्य करना होगा नशे की डाल  और पत्तों को तोडऩे की बजाय इसे जड़ से खत्म करना जरूरी है तब जाकर के हमारा समाज नशा मुक्त होगा।

संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कहा नशे के खिलाफ वकील और  पुलिस हम साथ साथ है, पुलिस के द्वारा चलाए जा  रहे यह अभियान समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।  संघ के उपाध्यक्ष श्री किशोर ताम्रकार, सचिव अरुण मिश्रा, महिला उपाध्यक्ष रितु बुंदेला, सह सचिव गायत्री साहू, क्रीड़ा सचिव परसराम कश्यप, सह सचिव अपूर्व सेन, कार्यकारिणी अंकित फुलझले, सागर पांडे, अजय बालानी, शिवशंकर महिलांग, राजीव कुमार द्विवेदी, नवरतन प्रसाद यादव, श्रीमती सावित्री नायक सहित सैकड़ों अधिवक्ता गण और न्यायाधीश गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव अरुण मिश्रा ने किया आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news