रायपुर

सौम्या, रानू 27 तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर
23-May-2024 7:54 PM
सौम्या, रानू 27 तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। साढ़े चार सौ करोड़ के कोल लेवी, और मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी की एफआईआर पर जांच कर रही ईओडब्ल्यू की टीम ने जेल याफ्ता निलंबित आईएएस रानू साहू, एसएएस अफसर सौम्या चौरसिया को प्रोटक्शन वारंट आज विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया। दोनों इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। ईओडब्ल्यू इस मामलेमें पूछताछ के लिए 15 दिन की रिमांड पर देने का आवेदन लगाया था।

 विशेष जज अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने सौम्या और रानू को 27 मई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंपा। वैसे विशेष न्यायालय ने पूर्व में पांच और तीन दिन की पूछताछ की अनुमति  दी थी।


अन्य पोस्ट