रायपुर

पांचवी मंजिल के फ्लैट से तीन लाख के जेवर पार, खोजी कुत्ता रास्ते से भटका
24-May-2024 3:27 PM
पांचवी मंजिल के फ्लैट से तीन लाख के  जेवर पार, खोजी कुत्ता रास्ते से भटका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मई।
कबीर नगर के मारूति होम्स परिसर के फस्र्ट फ्लोर के बंद फ्लैट में सेंधमारी हो गई । सुनील कुमार गुप्ता (29) का 501 नंबर के मकान से 17 मई की रात से 23 मई की शाम तक बंद था। इसी दौरान चोर फ्लैट का ताला तोडक़र भीतर आलमारी से 3,6,0801 रूपए के जेवर इनमें हीरे की बाली और 7 हजार रूपए ले भाग थे। सुनील ने कल लौटने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई । 

कबीर नगर पुलिस के अनुसार गुप्ता, इलेक्ट्रॉनिक सामान की कंपनी में मैनेजर हैं। वे अपने परिवार को लेने 17 की शाम अंबिकापुर गए थे। और वहां से 20 की शाम लौटे। तो देखा घर की कुंडी टूटी हुई है। भीतर जाकर देखा तो आलमारी साफ कर ली गई थी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो यह फ्लैट पांचवे माले का है। पूरा ब्लॉक चारों ओर से घिरा हुआ है । चोर के आने की गुंजाइश कम ही है। इस. संदेह पर पुलिस ने स्नाइपर डॉग की भी मदद ली। डॉग कुछ दूरी तक जाकर भटक गया। आगे की पड़ताल के लिए कुंडी,आलमारी में लगे फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। इधर कल शाम आजाद चौक के सरस्वती स्कूल के पास से दया तिवारी (23)की एक्टिवा नंबर  सीजी 40-एचजेड 7202 और कंकाली पारा निवासी गजेंद्र निर्मलकर (21) कि होंडा बाइक सीजी 04- सीआर 1132 चोरी कर ली गई ।

सिक्यूरिटी मेंटेनेंस के नाम पर होती है वसूली
निजी आवासीय परिसर के फ्लैट भी चोरों से सुरक्षित नहीं है। ये परिसर निजी सुरक्षा एजेंसियों के गार्ड की सुरक्षा में रहते है। ऐसी घटनाएं इनकी ढिलाई,और मिलीभगत की ओर भी इशारा करतीं है। बिल्डर डेवलपर सोसायटी की सिक्यूरिटी-  मेंटेनेंस के नाम पर सालाना 50-75 हजार रूपए रहवासियों से लेते हैं लेकिन रात भर गश्त नहीं होती। सुरक्षा गार्ड आधी  रात बाद पूरी सोसायटी भगवान और चोरों के भरोसे छोड़ जाते हैं। हम यह पुलिस के हवाले से इसलिए कह रहे हैं कि कल हुई चोरी सोसायटी के आखिरी ब्लाक के पांचवे माले के मकान में हुई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news