रायपुर

पति-पत्नी के बीच झगड़ा, रंजिश और सडक़ पर कट मारने की बात पर ईट, कैरेट से हमला
24-May-2024 3:32 PM
पति-पत्नी के बीच झगड़ा, रंजिश और सडक़ पर कट मारने की बात पर ईट, कैरेट से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मई।
 शहर में अलग-अलग थाना इलाकों में पुलिस ने मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। इनमें पति-पत्नी के बीच विवाद, गाली गलौज, और पुरानी रंजिश का बदला लेने बदमाशों ने किसी नुकीली चीज, ईट,पत्थर से हमला किया है। पुलिस ने अलग-अलग प्रकरण में आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506,बी और 34 का अपराध दर्ज किया है। 

पुलिस ने बताया कि डीडी नगर इलाके में कछवा तालाब के पास सरोना में कल रात पति-पत्नी के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। पत्नी के मैके जाकर बैठ जाने से नाराज धर्मेद्र गोड़ ने ससूराल जाकर नूतन के घर जाने से मना करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर किसी चीज से हमला कर दिया। नूतन ने थाना जाकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

इधर खरोरा इलाके के मटका तालाब के पास देर शाम एक युवक से जबरन मारपीट हो गई। बल्लू धीवर ने किसी बात को लेकर कृष्णा चौक  निवासी श्याम यादव के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर ईट से हमला कर दिया। 

श्याम यादव ने पुलिस को बताया कि वह कृष्णा चौक खरोरा में रहता है। कल शाम को वह मटका तालाब के पास गया हुआ था। जहां पर बल्लू धीवर वहां आ गया और अकेला बैठा देख क्यों बैठा है कहकर गाली गलौज करने लगा। कृष्णा के विरोध करने पर दोनों के बीच हाथ पाई हो गई। अस बीच बल्लू धीवर ने वहीं पड़े ईट से कृष्णा पर हमला कर घायल कर दिया। 
सारागांव गांधी चौक के पास गुरूवार रात पुरानी बात पर दो युवक आपस में उलझ गए। इस बीच बिट्टू ने पुराने झगड़ा का बदला लेने की नियत से अपने अन्य साथी गोपाल, जिधन, परमेश्वर के साथ मिलकर हलेश्वर की पिटाई कर दी। हलेश्वर साहू ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट की धारा का अपराध दर्ज कर किया है। 
इधर शहर में भी कल सडक़ पर बाईक ठीक से नहीं चलाने को बीच सडक़ विवाद हो गया। दो अज्ञात स्कूटी सवार लडक़ों ने संतराम दिवाकर के साथ हाथ मुक्का, और अपने पास रखे कैरेट से मारा।

संतराम ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह सत्यम विहार कालोनी रायपुरा में रहता है। और गुरूवार को वह किसी काम से पंण्डरी अवंति बाई चौक के पास गया हुआ था। जहां रास्ते में स्कूटी सवार दो लडक़े कट मारकर गाड़ी चला रहे थे। जिसे सडक़ पर ठीक से गाड़ी चलाओं कहने पर अपनी स्कूटी रोक गाली गलौज करने लगे थे। जिसका विरोध करने पर तू कौन होता है हमको बताने वाला कहकर अपने पास रखे कैरेट से हमला कर वहां से स्कूटी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की। 

शहर और उसके आसपास के इलाके में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। आए दिन किसी न किसी इलाके से बाइक चोरी की शिकायते आ रही है। पुलिस भी इन चोरों को पकडऩे में मशक्कत करने में लगी है। इन चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस ने आम जनों से अनुरोध कर आदतन चोरों की दजनों पोस्टर जारी किया है। इसके बावजूद भी ये गिरोह बाज नहीं आ रहे है। शहर में घुम-घुम कर गिरोह के लोगा कालोनी, भीड़भाड़ भरे इलाके और बाजार को अपना निशाना बना रहें हैं। गिरोह में बटकर अलग- अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहें हैं। शहर में पिछले सप्ता भी कई जगहों से बाइक, स्कूटी चोरी हुई। पर चोर गिरोह पुलिस से एक कदम आगे दिख रही है। वे बाइक चोरी कर दूसरे जिलों की ओर भाग जाते हैं और पुलिस शिकायत के बाद छानबीन करती रहती है। ऐसे में चोरों को चोरी का सामान खपाने का समय मिल जाता है। और वे उसे गाड़ी का कल पूर्जा अलग-अलग कर बेच देते हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news