दुर्ग

बारिश व गाज से नुकसान
24-May-2024 4:02 PM
बारिश व गाज से नुकसान

गाज गिरने से 9 भेड़ की मौत, 6 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 मई। बुधवार शाम तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश व गाज गिरने से भारी नुकसान हुआ है ग्राम नगपुरा में बिजली गिरने से 9 भेड़ की मौत हो गई वहीं 6 भेड़ घायल हो गए है।

ग्राम के लीलाधर धनकर ने बताया कि वे शाम साढ़े पांच बजे भेड़ चराकर कर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तीनों की भेड़ एक नीम पेड़ के नीचे खड़े होने लगे इसी बीच तेज गर्जना के साथ पेड़ पर बिजली गिरी इससे उनकी 9 भेड़ की मौके पर मौत हो गई, वहीं पेड़ की टहनिया गिरने से 6 भेड़ घायल हो गए।

इस दौरान तीनों गड़रिए कुछ दूर पर स्थित एक अन्य पेड़ के नीचे खड़े घटना के पहले वे भी जिस पेड़ में बिजली गिरी उसी के नीचे थे, दूर चले जाने की वजह से वे बाल बाल बचे।

इसी प्रकार ग्राम के कार्तिक राम ढीमर के कच्चा मकान के खपरैल का छज्जा अंधड़ में उड़ गया अब उक्त परिवार खंडहर नुमा घर के छोटे से हिस्से में आश्रय लिए हुए है। इसी तरह और बहुत से ग्रामों में तेज अंधड़ से नुकसान पहुंचा है वहीं अनेक स्थानों पर पेड़ टूटकर गिर गए है। इससे कई ग्रामों में घंटो बिजली गुल रही।

क्षेत्र के पटवारी गीतानंद पांडे का कहना है कि अंधड़ एवं बिजली गिरने से हुए नुकसान का मौका निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कर लिया है आरबीसी 6/4 के तहत प्रकरण तैयार कर कल पंचनामा रिपोर्ट तहसीलदार के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

6 मिमी हुई औसत वर्षा

जिले में कुल औसत 6 मिमी औसत वर्षा दर्ज किया गया सबसे ज्यादा दुर्ग तहसील अंतर्गत 11 मिमी वर्षा हुई इसी प्रकार भिलाई -3 में 6.3, पाटन6.2, धमधा 5, बोरी 4 एवं अहिवारा तहसील अंतर्गत 3.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news