दन्तेवाड़ा
श्रीमद भागवत कथा सुनने उमड़े भक्त
25-May-2024 11:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 मई। नगर में 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन स्थानीय एनएमडीसी मंगल भवन में किया जा रहा है। कलश यात्रा निकाल कर 22 मई से शुरू हुई यह कथा 28 मई तक चलेगी। वृंदावन के कथावाचक राजीव नयन एवं संगीत सम्राट संजीव नयन एवं समूह परिवारों द्वारा कथा सुनाया जा रहा है।
सर्वप्रथम महिलाओं द्वारा कलश यात्रा संध्या गायत्री सत्संग भवन से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर से गौरव पथ, घड़ी चौक, राजीव गांधी चौक होते हुए अस्पताल चौक से मंगल भवन में समापन हुआ।
108 कलश स्थापित किये गये। इस यात्रा में प्रमुखता संचालन सुनील व सुधा बेलचंदन गायत्री परिवार के एवं बचेली भागवत कथा का सहयोग रहा। बड़ी संख्या में कथा सुनने नगर के श्रद्वालु मंगल भवन पहुंच रहे हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे