बस्तर

महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई काम कर रही डी एन इवेंट्स
28-May-2024 10:19 PM
महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई काम कर रही डी एन इवेंट्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 मई। सामाजिक संस्था डी एन इवेंट्स समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ‘डी एन इवेंट्स’ के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई काम किये हैं और महिला सम्बन्धित मुद्दों पर विगत कई वर्षों से अपनी आवाज बुलन्द कर रही है।

संस्था की फाउंडर डॉ. निहारिका मोदी ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य महिलाओं से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के साथ ही पीडि़त महिलाओं को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से भी सशक्त करना है। संस्था पीडि़ताओं को पुलिस सहायता और कानूनी सहायता उपलब्ध करवाती है। संस्था द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में आत्महत्या, कारण और निराकरण, गुड टच और बैड टच तथा छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते है। इसके अलावा समाज एवं जनहित के लिए कई प्रकार के कार्य किया गया है समय-समय पर आगे भी किया जाएगा।

अब तक बांट चुके हैं एक हजार सैनिटरी पैड

बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं माहवारी के दौरान गंदे कपड़े, पत्तों आदि का इस्तेमाल करती हैं। जिसकी वजह से वे संक्रमण और गंभीर बीमारियों का शिकार हो रही हैं। स्कूली बच्चियां माहवारी शुरू होते ही शर्म के कारण स्कूल छोड़ देती हैं।

संस्था बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं को मासिकधर्म के दौरान स्वच्छता रखने जागरूक कर रही है और उन्हें नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन बांट रही है।  ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म शुरू होने पर बालिकाओं द्वारा शर्म के कारण स्कूल छोड़ दिया जाता है। संस्था उन स्कूली बालिकाओं को फिर से स्कूल जाने प्रेरित कर रही है। संस्था बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों और हाट बाजारों में एवं आसपास के आश्रम में जाकर भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी त्यौहार में भी संस्था की ओर से किया जा रहा है।

इससे पूर्व भी कुछ माह पहले भी संस्था की ओर से होली के त्यौहार में तीतीरगांव के आश्रम में जाकर इस संस्था के सभी लोग बच्चों के संग जाकर होली का पर्व मनाया, इसी तात्पर्य में जगदलपुर में संस्था की ओर से निशुल्क सेनेटरी पैड एवं इस विषय में संस्था की ओर से छात्रावास की बालिका को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है महिला को इन सभी बीमारियों एवं संक्रमण के बारे में जागरूक करना ओर खुद को सुरक्षित कैसे रखना है, यह मुख्य पहलू है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रेया सरकार, काव्या नाग, नव्या यादव, मान्या बम्बूड़े,  निखिल जैन,निधी मोदी अंकित पांडे, ऋषि मोदी, अखिल मेहता, नेहाल साव, राहुल खत्री एवं संस्था की पूरी टीम मेंबर्स, डॉक्टर एवं छात्रावास की वार्डन,बालिकाएं उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news