बस्तर

पति पत्नी ने लगाई थी एक ही पेड़ पर फांसी, पति की मौत, पत्नी है भर्ती
29-May-2024 10:37 PM
पति पत्नी ने लगाई थी एक ही पेड़ पर फांसी, पति की मौत, पत्नी है भर्ती

एक सप्ताह पहले माँ भी कर चुकी है खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29  मई। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम पालनार में 2 दिन पहले पति पत्नी ने घर से कुछ दूरी में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जहाँ दोनों को पहले बीजापुर के जिला अस्पताल लाया गया, वही खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर किया गया। पति की मौत हो गई, वही पत्नी का मेकाज में अभी भी इलाज चल रहा है। इस घटना से पहले मृतक की माँ ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी है।  घर में दो लोगों की मौत होने से घर के साथ ही गांव में मातम छा गया है, शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों ने बताया कि पालनार निवासी मदन हेमला ने 3 माह पहले तुलसी से शादी कर उसे घर ले आया था, जहाँ शादी के कुछ दिन बाद से ही सास और बहू में रिश्ते अच्छे नहीं थे, इन्ही कारणों के चलते माँ बुधरी ने घर से कुछ दूरी में एक पेड़ में जाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद मदन गुमसुम हो गया और 27 मई को अपने घर से 50 मीटर दूर पेड़ में फांसी लगाने के लिये चढ़ गया, पति को फंदे में लटकता देख पत्नी तुलसी ने भी उसी पेड़ के नीचे फंदे में झूल गई। मदन की बहन ने दोनों को फाँसी में झूलता देख पेड़ में चढक़र रस्सी को काट दोनों को उतारा और उन्हें परिजनों और 108 एम्बुलेंस की मदद से बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से डॉक्टरों ने दोनों को मेकाज रेफर कर दिया, जहाँ दो दिन तक चले उपचार के बाद मदन ने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी अभी भी भर्ती है।

 पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पीएम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news