दन्तेवाड़ा

भागवत कथा का समापन
29-May-2024 10:42 PM
भागवत कथा का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 29  मई। नगर के एनएमडीसी मंगल भवन में चले 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन मंगलवार को हुआ। इस सप्ताह में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद भागवत महापुराण की व्याख्या वृंदावन धाम वाले संकीर्तन सम्राट संजीव नयन महाराज एवं राष्ट्रीय संत राजीव नयन महाराज के मुखारविद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया।

इन सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओ का वर्णन किया। कंसवध, रूकमणी विवाह, शिशुपाल वध, सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगो को भक्तिरस में डुबो दिया। बचेली के सभी श्रीकृष्ण भक्तों ने संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। प्रतिदिन आरती व भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता था, जिससे भक्तिमय वातावरण बना रहा। एनएमडीसी बचेली के सहयोग से 22 मई को कथा का शुभारंभ हुआ था।

इस कथा में मुखर्जी दंपत्ति, आशीष यादव दंपत्ति, गजेसिंह ज्वेलर्स पूर्णिमा सोनी, राम सोनी, पूजा कन्सट्रक्शन से मनीष गुरू, शिशिर गुरू ने विशेष योगदान दिया। भागवत कथा समिति के संयोजक आशीष यादव, अध्यक्ष निर्मल सेन, सचिव महेन्द्र केसरी, कोषाध्यक्ष नितीन असाटी, शिशिर गुरू,रंजीत परीक्षा, शैलेन्द्र सिंहा, सुनील बेलचंदन, सुधा बेलचंदन, एके बंसल, सुशील वर्मा, आनंद पांडे, धर्मेन्द्र गुप्ता, अभिलाष, सुखदेव, एन ईश्वर राव, वासुदेव साहा, अतुल ंिसंह चैहान व अन्य सदस्यो ने भागवत कथा के सफल आयेाजन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news