दन्तेवाड़ा

प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को रोचक जानकारी
30-May-2024 9:58 PM
प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को रोचक जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 30 मई। जिला प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं, जिससे प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को रोचक अनुभव मिल रहे हैं।

दंतेवाड़ा में नगरीय निकाय अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में समर कैंप आयोजित किया गया है। उक्त शिविर 5 जून तक संचालित किया जाएगा। शिविर के चौथे दिन गुरुवार को छात्र-छात्राओं को प्लेनेटोरियम के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमें लगभग 278 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और प्रदर्शनी का लाभ लिया। इसके साथ ही संस्था में रंगोली, मेहंदी, ड्राइंग, मूर्ति कला, डांस, संगीत इत्यादि विभिन्न प्रकार के विधाओं में बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा उनके नाश्ते की व्यवस्था संस्था द्वारा दिया जा रहा है। सभी प्रकार की आवश्यकताओं का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है।

आज कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के द्वारा संस्था का अवलोकन किया गया एवं बच्चों के साथ वार्तालाप किया गया। बच्चों के द्वारा प्लैनेटेरियम की प्रदर्शनी को बहुत ही पसंद किया गया।

इस समर कैंप में जिला शिक्षा अधिकारी एस के अम्बष्ट, डीएमसी श्यामलाल शोरी, खंड शिक्षा अधिकारी डी एस धु्रव, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी हरीश कुमार सिन्हा, बीआरसी  तेजराम जुर्री संस्था के ज्योति स्वर्णकार और सरिता श्रीवास प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट