जान्जगीर-चाम्पा

गर्भपात से युवती की मौत, आरोपी रायगढ़ से बंदी
31-May-2024 3:08 PM
गर्भपात से युवती की मौत, आरोपी  रायगढ़ से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जांजगीर-चाम्पा, 31 मई। गर्भपात से युवती की मौत के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने रायगढ़ से गिफ्तार किया। पूर्व में गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर एवं मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। मामला पामगढ़ थाने का है।

पुलिस के अनुसार मृतिका की मृत्यु सिम्स अस्पताल बिलासपुर में 6 अप्रैल 24 को हो जाने से थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कर मर्ग सदर की डायरी थाना पामगढ़ को प्राप्त होने पर  जांच कार्यवाही में लिया गया।

 जांच दौरान मृतिका के परिजन, प्रत्यक्ष दर्शी गवाह का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण साक्ष्य संकलन पर पाया गया कि गर्भवती होने पर युवती के ब्वॉयफ्रेंड दिलीप कश्यप एवं उसके अन्य साथी द्वारा 6 अप्रैल को उसकी सहमति के बिना गर्भपात कराने के लिए ससहा के झोलाछाप डॉक्टर कन्हैया लाल साहू के क्लीनिक में ले जाकर मृतिका के जान को जोखिम में डालकर गलत तरीके से गर्भपात कराया, जिससे मृतिका को अत्यधिक ब्लडिंग होने लगा जिसे उपचार हेतु सिम्स अस्पताल लेकर गये जहा डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मौत हो जाना बताये। सभी आरोपी फरार हो गये थे।

पूर्व में 5 मई को गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर कन्हैया लाल साकिन खजरी थाना बिलाईगढ़ तथा मुख्य आरोपी दिलीप कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है ।

मामले का आरोपी श्रीकांत कश्यप नवागांव पकरिया जांजगीर चाम्पा फरार था। जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। आरोपी का जिला रायगढ़ में चोरी छिपे रह रहा है की सूचना पर टीम गठित कर रवाना होकर रायगढ़ गया सायबर सेल से तकनीकी सहायता लेकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे हिरासत में लेकर थाना पामगढ़ लाया। पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा का घटित करना सबूत पाए जाने से 29 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news