जान्जगीर-चाम्पा

ग्रामीण बैंक का ताला तोड़ चोरी की कोशिश, 3 बंदी
31-May-2024 7:37 PM
ग्रामीण बैंक का ताला तोड़ चोरी की कोशिश, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा, 31 मई। थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम जर्वे के ग्रामीण बैंक का रात्रि में ताला तोडक़र चोरी करने की कोशिश करने वाले 3 आरोपियों को सायबर टीम एवं थाना बलौदा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।

आरोपियों द्वारा योजना बनाकर बैंक का पैसा चोरी करने रात्रि में बैंक का ताला को तोड़ा गया था। आरोपियों द्वारा बैंक का कैश वाल्ट काटने की कोशिश नाकाम रही। आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सेंसर मशीन एवं घटना में प्रयुक्त ताला काटने का औजार मोटर सायकिल कुल कीमती एक लाख रूपये बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी अजय बौद्ध निवासी ग्रामीण बैंक शाखा जर्वे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25-26 मई को रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा बैंक का ताला तोडक़र बैंक के केश वाल्ट को काटने का प्रयास किये तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट कर सेंसर राउटर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर  धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

 साइबर सेल द्वारा घटना स्थल की निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साक्ष्य मिले बाद 150 सीसीटीवी फुटेज चेक करने पश्चात संदेहियों की पहचान शुभम गुप्ता, गोपेश यादव निवासी खोखसा जांजगीर तथा अभिषेक कश्यप निवासी जांजगीर के रूप में हुई।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में साइबर सेल जांजगीर तथा थाना बलौदा की सँयुक्त टीम गठित कर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

संदेहियों ने जुर्म स्वीकर करते हुए बताया कि अभिषेक कश्यप अपने गाँव के ग्रामीण बैंक दिखाने ले गया और बताया कि बैंक में रात में कोई गार्ड नहीं रहता कोई कर्मचारी की नहीं रहते बैंक रात में खाली रहता है।

 25-26 मई की दरमियानी रात्रि ग्रामीण बैंक में चोरी करने की योजना बनाये, 24 मई को रात्रि में बैंक तरफ जा कर रेकी किये। अभिषेक के कहने पर शुभम और गोपेश द्वारा हार्ड वेयर दुकान से ग्राइंडर मशीन तथा लोहा काटने का सामान खरीदा और  25-26 मई की दरमियानी रात्रि में बैंक का ताला तोड़ा

आरोपी शुभम गुप्ता, गोपेश कुमार यादव, अभिषेक कश्यप तीनों निवासी जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार कर 29 मई को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news