गरियाबंद

नेशनल हाइवे में क्रॉसिंग पाइप की ऊंचाई बढ़ाने पर किसानों ने विधायक का जताया आभार
02-Jun-2024 2:32 PM
नेशनल हाइवे में क्रॉसिंग पाइप की ऊंचाई बढ़ाने पर किसानों ने विधायक का जताया आभार

राजिम, 2 जून। नेशनल हाइवे क्रमांक 130सी में कोपरा (माइनर क्रमांक 02) के समीप सडक़ क्रॉसिंग पीवीसी पाइप की ऊंचाई बढ़ाने कोपरा के किसानों ने गत दिनों राजिम विधायक रोहित साहू को ज्ञापन सौंपा था। विधायक रोहित साहू ने इसे संज्ञान में लेते हुए इस पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई की और राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कही थी। अब नेशनल हाइवे में कोपरा के समीप क्रॉसिंग पाइप की ऊँचाई बढऩे पर किसानों ने हर्ष प्रकट करते हुए विधायक रोहित साहू के प्रति आभार जताया है। विदित हो कि अभनपुर-भवानीपटना निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 130सी में राजिम एवं गरियाबंद के मध्य स्थित ग्राम कोपरा में नहर लाइनिंग (माइनर क्रमांक 02) के समीप सडक़ क्रॉसिंग में उपयोग किए गए पीवीसी पाइप की ऊंचाई अत्यंत कम थी, जिससे सिंचाई कार्य में असुविधा हो रही थी। उक्त क्रॉसिंग पाइप की ऊंचाई बढ़ाने की नितांत आवश्यकता थी।


अन्य पोस्ट