दन्तेवाड़ा

आरपीएफ के महानिदेशक पहुंचे बचेली, रेल दोहरीकरण का जायजा
02-Jun-2024 9:57 PM
आरपीएफ के महानिदेशक पहुंचे बचेली, रेल दोहरीकरण का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 2 जून। रविवार को रेल्वे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) मनोज यादव  मुख्यालय दिल्ली से दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली पहुंचे। उनके साथ रेल्वे सुरक्षा विशेष बल के रीडर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अनिल कुमार भी थे।

रविवार सुबह 10 बजे बचेली के केन्द्रीय विद्यालय मैदान में हेलीपैड पर पहुंचे, जहां एनएमडीसी बचेली परियोजना के कार्मिक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन ने स्वागत किया।

गेस्ट हाउस में स्वागत पश्चात सभी से मुलाकात की। जलपान ग्रहण करने के बाद रेल दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत ग्राम नेरली, बासनपुर पहुंचकर वहां सुरक्षा में लगे जवानों के कैंप पर्यवेक्षण में पहुंचे। इस दौरान रेल्वे के अधिकारी भी मौजूद रहे।  गौरतलब है कि ईस्ट कोस्ट रेल्वे के वाल्टेयर डिवीजन के तहत किंरदुल-कोतावलसा रेल लाईन के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके अंतर्गत दंतेवाड़ा से किंरदुल तक के कार्य के लिए आरपीएफ तैनात  है। गुल्म नौवीं वाहिनी, रेल्वे सुरक्षा बल, जगधारी वर्कशॉप वर्तमान क्रमश: नेरली घाटी, बासनपुर, कामलूर दंतेवाड़ा के पर्यवेक्षण करने पहुॅचे। आरपीएफ के डीजी मनोज यादव ने कार्य व सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान सुमति शांडिल्य, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल्वे सुरक्षा विशेष बल कोरस 01, 04, 05 गुल्म नौवीं वाहिनी, जगधारी वर्कशॉप रहे। बस्तर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक पी. सुंदरराजन, दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन, बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ धु्रव आदि तैनात रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news