दन्तेवाड़ा
मतगणना की चाक-चौबंद तैयारी
03-Jun-2024 10:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 3 जून। लोकसभा चुनाव अंतर्गत बस्तर सांसद पद हेतु जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में वोटों की गणना आज होगी। जिला प्रशासन द्वारा इसकी चाक - चौबंद तैयारी की जा चुकी है।
इस विषय में जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां की जा चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुरूप मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि 20 चक्रों में मतों की गणना की जाएगी। वोटों की गणना प्रात: 8 बजे से आरंभ हो जाएगी।
वोटों की गणना डाइट परिसर में होगी। इस कार्य हेतु परिसर में वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ लाउडस्पीकर द्वारा भी घोषणा की जाएगी। जिससे चक्रवार जानकारी मिल सके।
परिसर में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए गए हैं। केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही परिसर के अंदर जाने की अनुमति होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे