जान्जगीर-चाम्पा

जिले में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का तत्काल पीपीओ, जीपीओ
04-Jun-2024 3:35 PM
जिले में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों  का तत्काल पीपीओ, जीपीओ

31 मई को सेवानिवृत्त कर्मचारियों का  पेंशन भुगतान आदेश जारी

जांजगीर-चांपा, 4 जून। जिले अंतर्गत 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मचारियों को कल पीपीओ और जीपीओ की कॉपी कलेक्टर आकाश छिकारा एवं सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी द्वारा प्रदान किया गया।

पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कोषालय द्वारा किए जा रहे इस पहल की सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर द्वारा सराहना की गई। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में दादूराम मांडलेकर, लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, कमल किशोर कुर्रे, राजकुमार सिंह, वकील मोहम्मद कुरैशी, शकुन मानिकपुरी, जसिंता टोप्पो, पुनी लाल कटकवार शामिल रहे। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए सबको शुभकामना दी। इस अवसर पर कोषालय अधिकारी रूपेश पाठक, सहायक कोषालय अधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार बरेठ, स्मिता पांडेय, कमल कुर्रे आदि उपस्थित रहे।

प्राकृतिक आपदा से राहत एवं बचाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

जांजगीर-चांपा, 4 जून। अगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से बचाव और राहत व्यवस्था के संबंध में बाढ़ अतिवृष्टि की स्थिति पर सतत निगरानी रखने तथा सूचना के आदान-प्रदान हेतु जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में की गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक- 07817222032 है। संयुक्त कलेक्टर ममता यादव को नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 7879304444 है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news