रायगढ़
बिजली समस्या को लेकर कांगे्रस ने फूंका विधायक व बिजली विभाग का पुतला
04-Jun-2024 3:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जून। बीते दिनों आंधी तूफान और प्री मानसून की झमाझम बारिश के बाद से लगातार शहर, एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में हो रहे बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बेहद आक्रोश है। इसी क्रम में सोमवार की शाम कांग्रेस की ओर से स्थानीय विधायक व बिजली विभाग का पुतला फूंका गया।
बताया जाता है कि लगातार अघोषित विद्युत कटौती और आंधी तूफान के कारण ही रहे विद्युत अवरोध पर रोष जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक रायगढ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला व युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय मंत्री ओपी चौधरी व बिजली विभाग का पुतला दहन किया।
विरोध में नारे लगाए व 2 दिन में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दी। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे