बस्तर

अलग-अलग जगह से अवैध खाद जब्त, एमपी के 3 बंदी
04-Jun-2024 8:26 PM
अलग-अलग जगह से अवैध खाद जब्त, एमपी के 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 जून। अवैध खाद बिक्री व भंडारण करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भंडारण किए गए अलग-अलग जगह से अवैध खाद जब्त किए गए। इस मामले में एमपी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार थाना भानपुरी क्षेत्र में अवैध खाद बिक्री एवं भंडारण की सूचना मिली। जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, भानपुरी  घनश्याम कामड़े  के पर्यवेक्षण में पुलिस विभाग एवं खाद्य विभाग ने बाकेल में दो व्यक्ति रामायण प्रसाद साकेत और दीपक सोंधिया दोनों निवासी मध्यप्रदेश पिकअप में अवैध खाद बिक्री करने की फिराक में घूमते पकड़े।

दोनों से पूछताछ करने पर ग्राम बालेंगा एवं ग्राम लामकेर में अवैध खाद भंडारण करना बताए। जिस पर उक्त जगह से अवैध रूप से भंडारीत जैविक खाद्य सामग्री को जब्त किया गया। वहीं जयप्रकाश हरिजन मध्य प्रदेश को भी अवैध खाद के साथ पकड़ा गया। 

आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 जून को न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।

आरोपियों से सफल जी ऑर्गेनिक मेन्योर खाद 200 बोरी, प्रोम  खाद 150 बोरी, हुमिक एसिड 335 पैकेट, ह्यूमेट प्लस 241 लीटर, पारस जी ऑर्गेनिक मेनयोर 251 पैकेट , अन्य जैविक खाद, एक पिकअप, तीन  मोटरसाइकिल, नगदी 6870 रुपए जब्त किए गए।


अन्य पोस्ट