बस्तर

बिजली अफसरों बुलाया गेट के पास, तपती गर्मी में जनता ने पूछे सीधे सवाल
05-Jun-2024 10:17 PM
बिजली अफसरों बुलाया गेट के पास, तपती गर्मी में जनता ने पूछे सीधे सवाल

सात दिनों का जनता का अल्टीमेटम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 जून। तय कार्यक्रम अनुसार बुधवार को जनता अपने सवालों को लेकर विद्युत विभाग मुख्य कार्यालय, मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारियों से मिलने पहुंची।

बुधवार को जैसे ही लोग मुख्य कार्यालय पहुंचे, वहां पहले ही पुलिस पहुंच चुकी थी जो लोगों को अंदर ऑफिस में चलकर अधिकारियों के समक्ष आराम से बैठकर बात करने पर ज़ोर दे रही थी। लोगों ने अधिकारियों को एयर कंडीशनर रूम से बाहर गेट में आने को कहा और उसके बाद  एक एक करके समस्त समस्याएं मुख्य अभियंता के समक्ष रखी। जिस पर अधिकारी गोलमोल जवाब देते ही नजर आये। इस दौरान कई बार गहमागहमी का माहौल भी बना।

 लगभग एक घंटे के चर्चा उपरांत उपस्थित लोगों ने सात सवालों का सात दिनों में जवाब देने हेतु ज्ञापन सौंपा।

सवाल-जवाब

विभाग ने कहा लोगों में जागरूता की कमी है इस पर लोगों ने पूछा आपने कितने जागरूकता कार्यक्रम किये हैं अब तक।

विभाग की माने तो अभी तीन-चार माह ऐसी ही बिजली की आँख मिचौली चलती रहेगी क्योंकि केबल शिफ्टिंग का काम किया जाना है।

लोगों ने पूछा मेंटेनेंस के नाम पर बिजली जाती है पर उसका कोई असर नहीं दिखता। इस पर जवाब आया यथासंभव प्रयास हो रहा है।

लोगों ने पूछा कि लाइट जाते ही विभाग का हेल्प लाइन नंबर पर भी फ़ोन नहीं लगता और तो और विभाग ने जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाये है वो भी एडमिन ओनली है तो हम अपनी समस्या कहां बतायें और किससे पूछे इस पर विभाग ने कहा कि इस व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाएगा।

लोगों ने पूछा बिजली की उप डाउन और लो वोल्टेज की वजह से जो नुकसान हुआ है उसका हर्जाना किससे लेना है इस पर अधिकारी बोलें हम आज ही बैठक करेंगे और व्यवस्था टाइट करने का प्रयास करेंगे। कुल मिलाकर विभाग पल्ला झाड़ते ही दिखा इस पर वहाँ पहुंचे लोगों ने कहा कि यदि सात दिनों भीतर कोई सकारात्मक जवाब नहीं आता है तो अगली बार बड़ी संख्या में लोग कार्यालय का घेराव करेंगे।

इस दौरान ब.वासुदेव राव, नवीन मूलचंदानी, मदन कोटवानी, अभिजीत नायडू, संजय चंदा, लखपाल सिंह, गणेश राव, बबला यादव, गोपाल तीर्थानि, धीरेंद्र पात्र, नरेंद्र पांडेय, रंगाधर बाघ, रोहित सिंह आर्य के सहित पब्लिक वॉइस के सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news