दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली में मना विश्व पर्यावरण दिवस, पौधारोपण
05-Jun-2024 10:22 PM
एनएमडीसी बचेली में मना विश्व पर्यावरण दिवस, पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ, जूट थैले का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 5 जून। एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली काम्प्लेक्स मे विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

संयुक्त राष्ट्र संघ पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा घोषित विषय भूमि का पुनरोद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की शक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम में बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलू ने पौधरोपण किया। इसके अलावा डीपी शेट्टी, एसएम जगदीश्वर, जेसी दास, राजीव श्रीवास्तव, एमएम अग्रवाल, जागेश्वर प्रसाद, देबाशीष पॉल, एसएन सिंह व अन्य विभागध्यक्षों द्वारा पौधे रोपते हुए पर्यावरण संरक्षण दिया गया।

बी. वेंकटेश्वरलू ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मियों व यूनियन प्रतिनिधियों को पर्यावरण संरक्षण पर संबोधन किया। साथ ही बचेली काम्प्लेक्स द्वारा प्लास्टिक वेस्ट को कम करने हेतु जुट थैला का प्रदान करने का निश्चय किया गया है, जिसका शुभरम्भ अधिशासी निदेशक  द्वारा सभी  विभागध्यक्षों व यूनियन प्रतिनिधियों को जूट थैला प्रदान कर किया गया।

इस दौरान एनएमडीसी कर्मियों व  डीएव्ही, प्रकाश विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, बाल शिखर विद्या मंदिर के स्कूली छात्रों के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विषय पर निबंध लेखन, नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं उसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में पर्यावरण विभाग के सहायक महाप्रबंधक अंशुमान त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news