बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 जून। संस्कृत भारती छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा आयोजित प्रबोधन वर्ग जो धर्म नगरी भाटापारा में आयोजित हुआ है जिनका भविष्य उद्घाटन भाजपा नेता एवं भाटापारा विधानसभा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा संपन्न हुआ।
इस दौरान उन्होंने इजराइल का जिक्र करते हुए हाइब्रिड भाषा के संघर्ष को बतलाकर संस्कृत मातृभाषा हो ऐसे कार्य करने पर बल देते हुए संस्कृत भाषा में विद्यमान विज्ञान की भाषा वैज्ञानिक तथ्य एवं इसकी रोचकता को व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि संस्कृत भारती के द्वारा 10 दिन का संस्कृत संभाषण का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बातें रख रहे थे विशिष्ट तिथि के रूप में दीपक पंजवानी एवं श्री गुरमुखगंगवानी उपस्थित थे। उन्होंने बतलाया संस्कृत हमारी सभ्यता एवं आत्म गौरव की भाषा है, जिसे हमें हर संभव संरक्षित करने का उपाय करना चाहिए एवं संस्कृत भारती के कार्य की प्रंशसा किया संस्कृत भारती के प्रान्त अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह सेंगर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक एवं सभा अध्यक्ष के रूप में अपने मुख्य अध्यक्ष उद्बोधन में संस्कृत की सरलता एवं संस्कृति की व्यापकता के ऊपर बड़े विस्तार से प्रकाश डाला।
इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। संस्कृत भारती के प्रांत मंत्री डॉ. दादू भाई त्रिपाठी साहित्य प्रमुख डॉ प्रवीण झाड़ी इस वर्ग के प्रशिक्षण प्रमुख डॉ दिव्या देशपांडे धमतरी से होमेश चंद्राकर डॉ.नागिता सोनी डॉक्टर साधना देवी तिवारी डॉक्टर संजय सोनी एव दुर्गेश कुमार तिवारी इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता इस शिविर को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं। संभाषण वर्ग में छत्तीसगढ़ के सभी जिला से 100 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति है, जो सु 10 बजे तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भाषा की सरलता को सिखते हैं। उक्त जानकारी संस्कृत भारती के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. गोपेश कुमार तिवारी ने दिया।