धमतरी
भोजराज नाग की जीत का जश्न
07-Jun-2024 2:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 7 जून। भाजपा मंडल बेलरगांव में भोजराज नाग की जीत का जश्न मनाते हुये जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, संयोजक नागेंद्र शुक्ला, अध्यक्ष अकबर कश्यप, महामंत्री मनोहर मानिकपुरी, राकेश चौबे, मौर्य ध्वज सेन, उमेश साहू, शेखर अडील, भारत देवांगन, केशर यादव, खेमन साहू, इंदल नेतम, योगेश दास, रवि साहू ,कमल सेन, सत्यवती नेताम आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे