बलौदा बाजार

मंदिरों में मूर्ति तोडफ़ोड़ 2 नाबालिग सहित 10 गिरफ्तार
07-Jun-2024 8:30 PM
मंदिरों में मूर्ति तोडफ़ोड़ 2 नाबालिग सहित 10 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 7 जून। सुहेला पुलिस द्वारा ग्राम शिकारी-केसली, भंवरगढ़ एवं गोरदी स्थित मंदिरों एवं भगवान की मूर्ति में तोडफ़ोड़ करने वाले 2 नाबालिग सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम शिकारी-केसली में जमनैया नाला के पास स्थित हनुमान मंदिर में रखी भगवान हनुमान जी की मूर्ति को किसी असमाजिक तत्वों  द्वारा तोडफ़ोड़ कर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम के शिव मंदिर के शिवलिंग को भी उखाड़ दिया गया है तथा तालाब के पास स्थित शिव मंदिर के कलश को तोड़ दिया गया है एवं शनि मंदिर की घंटी को भी फेंक दिया गया है।

पुलिस टीम द्वारा इस आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसमें इसके द्वारा अपने 10 साथियों के साथ जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल है। मिलकर एक साथ मोटरसाइकिल के माध्यम से ग्राम शिकारी-केसली, भंवरगढ़ एवं गोरदी जाकर वहां स्थित मंदिरों एवं भगवान की मूर्तियों में तोडफ़ोड़ करना स्वीकार किया गया।

आरोपियों में गौतम भारती (19), नितिल नवरंगे (18), लाकेश बंजारे(18), दौलत ओग्रे पिता दारा(18), राहुल भारती(19), कौशल कुर्रे (18), सत्य प्रकाश (20), धनराज बघेल, (20) सहित दो नाबालिग शामिल है।


अन्य पोस्ट