दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल के कर्मियों ने रोपे पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
07-Jun-2024 10:23 PM
एनएमडीसी किरंदुल के कर्मियों ने रोपे पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पौधो की देखभाल व हर माह पौधा लगाने का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किंरदुल, 7 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बुधवार को एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के छनन संयंत्र (एसपी-1) के कर्मचारियों ने संयंत्र क्षेत्र परिसर में विभिन्न फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया।

संयंत्र के विभागाध्यक्ष अविनाश स्वाई ने भी पौधे रोपे। एसपी 1 के कर्मियों ने लीची, नींबू, कटहल, नीम जैसे पौधों का रोपण किया, साथ ही इन पौधों की रक्षा करने व पौधरोपण सिर्फ एक दिवस पर ही नहीं, बल्कि हर महीने करने का संकल्प लिया।

छनन संयंत्र के वरिष्ठ कर्मचारी अरूण नेताम ने पर्यावरण का महत्व, पौधारोपण की आवश्यकता बताते पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ उनका देखभाल भी किया जाएगा, साथ ही हर माह प्लांट के कर्मचारियों द्वारा पौधा लगाया जाएगा।

इस मौके पर अरूण नेताम, योकेश्वर कुमार, जयप्रकाश सिंह,, हिड़मा कश्यप , अरविंद क्षीरसागर, दिलीप कुमार, बीके मिश्रा, डेनियल, विनोद मांडले, डीके साहु, कैलाश कुमार, रमेश कुमार, जयप्रकाश भास्कर, दीपक डे, कुलेश व अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news