बस्तर

नारायणपुर मुठभेड़ को नरसंहार बताया नक्सलियों ने
07-Jun-2024 10:25 PM
नारायणपुर मुठभेड़ को नरसंहार बताया नक्सलियों ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 जून। उत्तर ब्यूरो, दंडकारण्य भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) प्रवक्ता मंगली ने जारी प्रेस नोट में कहा कि नारायणपुर गोट गांव की जंगल में (रेकवाया) हुई कथित मुठभेड़ वास्तव में मुठभेड़ नहीं शासन-प्रशासन द्वारा की गई और एक नरसंहार ही है।

22-23 मई, 2024 को गोट गांव की जंगल में 8 मूल माओवादियों को मुठभेड़ में मार कर सरकारी सशस्त्र बल बड़ी जीत हासिल करने की दावा की, जिसे मीडिया द्वारा खूब प्रचार की गई। घटना स्थल पर आए कुछ पत्रकार भी शासन-प्रशासन द्वारा बताए गए कथन को ही प्रचार किए, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तो सशस्त्र बलों की इन घिनौनी करतूतों पर प्रशंसा करते हुए माओवादियों को खत्म करने की बात दोहराए हैं। कगार दमन अभियान के अंतर्गत जलशक्ति के नाम से की गई।

इस अभियान में इंद्रवती इलाके में घुसे लगभग 800 सशस्त्र बल गांवों पर हमले किए, उनके डर से भाग रहे जनता पर फायरिंग किए, जान बचाने के लिए जंगल के गुफाओं में छिपे जनता व कुछ पीएलजीए सदस्यों को वहां से बाहर निकाल कर हत्या किए। लगभग 40 निर्दोष आदिवासियों को जबरन ले गए जिन में 15 लोगों को जेल भेज दिए।

इस अभियान से तितर बितर हुए कई गांवों के जनता को मिलने के बाद सरकारी सशस्त्र बलों द्वारा की गई हिंसा व कत्लेआम का कड़ी निंदा करते हुए हम यह प्रेस वक्तव्य जारी कर रहे है। मानवाधिकर संगठनों, सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों, पत्रकारों, आदिवासी हितैशियों, किसान-मजदूर सगठनों, जनवादियों से हम अपील करते है कि आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन से खदेडऩे के लिए हो रही जनसंहारों का खंडन करें। इन इलाकों में आकर जनता की आपबीती सुने और सच्चाई उजागर करें।

हमारी अपील है कि केंद्र, राज्य सरकारें अपने कार्पोरेट मित्रों के लिए आदिवासियों व क्रांतिकारियों पर अमल कर रहे फासीवादी दमन व नरसंहार का विरोध करे। इसे रोकने के लिए आगे आवे। इस दमन के विरोध में जारी जनआंदोलनों का समर्थन करें। सशस्त्रबलों द्वारा किये जा रहे कत्लकांड का न्यायिक जांच की मांग करे। सच्चाई को सामने लावें। करपोरेट हितों को बचाने की दुष्ट लक्ष्य के साथ जनता पर जारी नरसंहार के लिए सभी स्तरों के भाजपा नेता लोग ही जिम्मेदारी लेना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news