बलौदा बाजार
सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा
08-Jun-2024 3:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 8 जून। सिमगा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम किरवई में महिलाओं ने वट सावित्री की उपवास रहकर पूजा-अर्चना कर अपने पति बच्चों की लंबी उम्र एवं सुख समृद्धि शान्ति की कामना मांगी जिसमें ग्राम किरवई के जागेश्वरी साहू, नंदनी साहू, पिंकी साहू टिकेश्वरी साहू ,आकाछा, लीला साहू, रंजना यादव रानी साहू अजना देवांगन, प्रियंका साहू, कांति साहू, तरनी साहू, मोतीम साहू, लगभग दो दर्जन महिला से ग्राम पुरोहित प्रकाश शर्मा ने पूजा सम्पन्न कराया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे