धमतरी

नि:शुल्क शैक्षिक मार्गदर्शन कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम
08-Jun-2024 4:37 PM
नि:शुल्क शैक्षिक मार्गदर्शन  कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 जून।
कुरूद विकासखण्ड के ग्राम कातलबोड़ में बीते 1 मई से परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के मार्गदर्शन एवं साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ परिक्षेत्र बानगर के नेतृत्व में चल रहे नि:शुल्क शैक्षिक मार्गदर्शन एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का समापन हुआ। 

इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि माता-पिता हमारे सबसे बड़े शुभचिंतक हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी लक्ष्य की प्राप्ति तब कर पाएंगे, जब हम अपने ऊपर काम करेंगे। स्वयं पर काम तीन स्तरों पर होता है, शरीर मन और आत्मा, इन तीनों स्तरों पर स्वयं को शक्तिशाली बनाने की आवश्यकता है। शरीर को स्वस्थ और मजबूत रखना हमारा धर्म है, मन की शक्ति और तनाव से मुक्ति के लिए ध्यान जीवन का अनिवार्य अंग होना चाहिए।

कलेक्टर ने बच्चों के पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि सोचों मेरे जाने के बाद लोग मुझे किस रूप में जाने, मेरी उपयोगिता ही मेरी पहचान है, कोई भी पद बड़ा या छोटा नहीं होता। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कलेक्टर बनने से भी बड़ी बात अच्छा इंसान बनना है।

कलेक्टर गांधी ने सोशल मीडिया से बच्चों को सावधान करते हुए कहा कि यह यू-ट्यूब, फेसबुक इंस्टाग्राम हमारे सृजनशीलता पर विराम लगा देता है और हमें निर्जीव बनाता हैं। बुद्धि का नाश कर देता है, इसलिए इनसे बचे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया की यदि हमें एक सफल व्यक्ति बनाना है, तो हमे अपने आपको पहचानना और समझना होगा। हमे अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को समझना होगा तथा अपने लक्ष्य की पहचान करना होगा। उन्होंने कहा कि हमे अपने माता पिता एवं गुरुजनों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का अनुसरण करना होगा तथा सफलता प्राप्त करने के लिए समय का सफल नियोजन करना पड़ेगा। स्वयं के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए तन-मन एवं आत्मा की शुद्धता की बात भी कलेक्टर ने कही। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर.जगदल्ले ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समापन समारोह में साहू समाज के जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला साहू समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दयाराम साहू सहित गणमान्य नागरिक तथा 250 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news