दन्तेवाड़ा

किरंदुल परियोजना प्रमुख नाईक को अपेक्स इंडिया विजिनरी लीडर अवार्ड
08-Jun-2024 10:04 PM
किरंदुल परियोजना प्रमुख नाईक को अपेक्स इंडिया विजिनरी लीडर अवार्ड

परियोजना को एचआर, सीएसआर और ग्रीन लीफ प्लेटिनम अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 8 जून। नई दिल्ली के शांगरी-ला-इरोज होटल में आयोजित 8वां अपेक्स इंडिया फाउंडेशन का एच.आर.अवार्ड-2023 समारोह संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के सांसद मनोज तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि भारत सरकार, श्रम व रोजगार मंत्रालय के  डॉ. अवनीश सिंह, महानिदेशक डीजीएफएएसएलआई (सेवानिवृत्त) विशेष रूप से उपस्थित थे। 

अपेक्स इंडिया फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा एनएमडीसी की परियोजना बीआईओएम, किरंदुल कॉम्प्लेक्स के मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक को अपेक्स इंडिया विजिनरी लीडर अवार्ड से उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

इसी तरह किरंदुल परियोजना को एचआर एक्सीलेन्स प्लेटिनम, सीएसआर एक्सीलेन्स प्लेटिनम एवं ग्रीन लीफ एक्सीलेन्स प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड मेटर और माइनिंग सेक्टर में एचआर (मानव संसाधन) कार्मिक, सीएसआर (नैगम सामाजिक दायित्व) और पर्यावरण विभाग को उनके क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

उपरोक्त सभी अवार्ड दिल्ली से प्राप्त होने पर पद्मनाभ नाईक को बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने अपने करकमलों से सौंपा। इस अवसर पर अवनीश शर्मा, सहा.महाप्रबंधक (पर्यावरण), शैलेन्द्र सोनी, सहा.महाप्रबंधक (कार्मिक), विवेक रक्षा, प्रबंधक (सीएसआर), अमित कुमार फुलझेले, प्रबंधक/एसओटी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। अवार्ड प्राप्त होने पर श्री नाईक ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को हार्दिक बधाई दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news