दन्तेवाड़ा

बचेली की विभा का नीट में 698 अंक
08-Jun-2024 10:04 PM
बचेली की विभा का नीट में 698 अंक

बचेली, 8 जून। मेडिकल कॉलेज़ में प्रवेश के लिए आयोजित होनी वाली परीक्षा नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट)  में दंतेवाड़ा की बचेली की विभा मित्रा ने ऑल इंडिया 2346 रैंक प्राप्त किया है। उन्हें 720 में 698 अंक मिले।

विभा एनएमडीसी बचेली के लोडिंग प्लांट में कार्यरत राजेश मित्रा की पुत्री हंै। विभा के उपलब्धि से परिवार में हर्ष का माहौल है।

 पिता राजेश ने बताया कि उनकी पुत्री बचपन से ही मेधावी रही हैं। केन्द्रीय विद्यालय बचेली से कक्षा 12वीं पूर्ण की है, साथ ही 12वीं में सीबीएसई में देश में दूसरा रैंक लाई थी। सेल्फ स्टडी करके नीट परीक्षा में विभा ने यह सफलता हासिल करते माता-पिता समेत नगर का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर एनएमडीसी कर्मियों व नगर परिवार ने भी हर्ष व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news