बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 जून। घर अंदर घुसकर मारपीट करते हुए, घर में खड़ी कार में तोडफ़ोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 17 मई को प्रार्थी विवेक शुक्ला पैदल अपने घर जा रहा था कि आरोपी अजय शुक्ला अपने अन्य दो साथियों के साथ प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी देकर लाठी एवं लोहे की डंडा से मारपीट की गई। घटना से हड़बड़ाकर प्रार्थी अपने घर आया। इसी बीच तीनों आरोपियों ने प्रार्थी का पीछा करते हुए प्रार्थी को उसके घर अंदर घुसकर मारपीट की एवं प्रार्थी के घर के बाहर खड़ी कार में भी तोडफ़ोड़ की।
रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में धारा 294,506,323,452,427,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी अजय शुक्ला, विजय शुक्ला एवं संजय शुक्ला सभी निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा घर घुसकर प्रार्थी के साथ मारपीट करने एवं कार में तोडफ़ोड़ करने की बात स्वीकार किया गया है। प्रकरण में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।