धमतरी

ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के पदाधिकारियों ने ली शपथ
09-Jun-2024 3:37 PM
ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के पदाधिकारियों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 जून।
 ग्रामीण साहू समाज बेलरगाँव द्वारा शुक्रवार को साहू सदन में बैठक रखी गई। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली?
वर्तमान पदाधिकारियों एवं समाज के प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति में नवनिर्वाचित संरक्षक सनातन साहू अध्यक्ष खेमुलाल साहू, उपाध्यक्ष आदेश्वर साहू, सचिव नारद साहू,सह सचिव कुशल राम  साहू,कोषाध्यक्ष प्रदीप साहूपरिक्षेत्रीय सदस्य दीपक साहू, बंसी लाल साहू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भुनेश्वरी साहू सचिव कल्पना साहू  कोषाध्यक्ष .नीलकला साहू.महासभा सदस्य महेश्वरी साहू  परिक्षेत्रीय सदस्य सुशीला साहू पुष्पा साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नंदलाल साहू ,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रेम साहू  व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष किरण साहू मीडिया प्रभारीजयकिशन साहू समाज सेवक बृजलाल साहू ने पद एव साहू समाज के नियमों के अनुसार बगैर भेदभाव के समाज के हित में कार्य करने की शपथ ली, साथ ही नवनिर्वाचित   अध्यक्ष को ग्रामीण साहू समाज  की चबी रजिस्टर पेन सील को  सौंपा गया।

शपथ ग्रहण बाद के ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी नए पदाधिकारियों को सामाजिक जनों ने बधाई शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि सबको साथ लेकर समाज के विकास और उत्थान के लिए बेहतर काम करने का भरपूर प्रयास की बात कही।जिसमें उपस्थित गैंद साहू, मोहन साहू सुकदेव राम साहू, भगीराम साहू,अर्जुन साहू, संन्तुराम साहू,ईश्वर साहू,रामलाल साहू, लोकेश साहू,सोमनाथ साहू,इन्द्रकुमार बिन्दु साहू,लल्लू साहू लोकेश साहू एवं समस्त स्वजाति बंधु ने बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news