गरियाबंद

केंवरा बाई साहू का निधन
09-Jun-2024 6:09 PM
केंवरा बाई साहू का निधन

नवापारा-राजिम, 9 जून। शीतला पारा निवासी केंवरा बाई साहू का  निधन शनिवार 8 जून को हो गया। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया, जिसमें परिजन, रिश्तेदार सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन शामिल थे। केंवरा बाई का काफी दिनों स्वास्थ्य ठीक नहीं था। वे संतोष कुमार साहू की पत्नी थीं।


अन्य पोस्ट