बलौदा बाजार

नि:शुल्क समर कैंप प्रशिक्षण शिविर
09-Jun-2024 7:02 PM
नि:शुल्क समर कैंप प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 जून।
किरण इवेंट फ्यूजन के अरूण छाबड़ा बंटी द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिसमें मेहंदी, रंगोली, पेटिंग, करसिव राईटिंग, डांस आदि का प्रशिक्षण, प्रशिक्षित शिक्षका द्वारा, दिनांक 27 मई से 8 जून 2024 को 13 दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय किरण इवेंट फ्यूजन, पंचम दीवान नगर पालिका कन्या शाला भाटापारा में दिया गया, जिसमें 302 बच्चों ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य गर्मी की छुट्टी में बच्चों प्रतिभा और योग्यता को आगे बढ़ाने का प्रयास संस्थान द्बारा किया गया। प्रशिक्षण शिविर अपनी सहभागिता प्रदान की जिसमें प्रमुख रूप अतिथि राधे श्याम शर्मा एवं गौरी भृगु अरूण बंटी छाबड़ा, जितू तिवारी ,सुधीर मिश्रा, बलवंत छाबड़ा वीणा साहू, सीमा मल, मनीषा गट्टानी ,प्रकृति साहू, श्रुति साहू, देवेन्द्र निषाद, गुलशन वर्मा निवेदिता वर्मा, जागृति साहू, रानी यादव ,केशनी जयसवाल ,पुजा देशमुख, नेहा वर्मा, संजना साहू, दीपिका पांजा ,पूर्वाश छाबड़ा, यशदीप छाबड़ा संस्था सदस्य आदि है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news