सरगुजा

नवीन कानूनों की विभिन्न धाराओं की दी जानकारी
09-Jun-2024 9:38 PM
नवीन कानूनों की विभिन्न  धाराओं की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 जून।
सरगुजा पुलिस द्वारा नवीन कानूनों के क्रियान्वयन एवं परिपालन की दिशा मे प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों कों लगातार प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम मे शनिवार को कोंऑर्डिनेशन सेंटर में नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजपत्रित पुलिस अधिकारियो समेत समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी एवं विवेचको कों विधिक विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगले माह जुलाई 24 से जिले में नवीन कानून परिपालन में लाया जाना है। नवीन क़ानून को जिले में लागू किये जाने की दिशा में थाना एवं चौकी प्रभारियों एवं विवेचको कों नवीन क़ानून की सम्बंधित धाराओं का सम्यक ज्ञान होना आवश्यक है। 

इस प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से आप नवीन क़ानून से जुड़ी हुई आवश्यक जानकारियों से अवगत होंगे, नये क़ानून की बारीकीयों के सम्बन्ध में विधिक विशेषज्ञ से प्रशिक्षण प्राप्त कर आगामी माह से नवीन क़ानून परिपालन मे लाया जाना सुनिश्चित करें।

 प्रशिक्षण कार्यशाला में विधिक विशेषज्ञ राजेश सिंह जिला अभियोजन अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों कों प्रशिक्षण के दौरान भारतीय न्याय सहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के निहित प्रावधानो एवं धाराओं का विस्तार से उल्लेख किया गया।

 विधिक विशेषज्ञ द्वारा भारतीय न्याय संहिता के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया गया कि  क़ानून मे औपनिवेशिक कानूनों में बदलाव सहित नागरिक केन्द्रित एवं कल्याणकारी अवधारणा बनाई गई हैं, क़ानून मे प्राथमिकता का निर्धारण कर महिला सुरक्षा एवं न्याय पर केंद्रित किया गया हैं इसके साथ-साथ आतंकवाद, संगठित अपराध, पीडि़त केन्द्रित कानूनी प्रावधान सहित अनुसंधान में वैज्ञानिक तकनीक, डिजीटल एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के प्रावधान पर विस्तार से चर्चा की गई।

 प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह, अनुविभागीय अधकारी पुलिस अमित पटेल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, समेत समस्त थाना,चौकी प्रभारी सहित विवेचक कार्यशाला मे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news