रायगढ़

सट्टा-पट्टी लिखने वाले दो पकड़ाए
09-Jun-2024 10:09 PM
सट्टा-पट्टी लिखने वाले दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जून।
कल रात थाना कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन एवं ढिमरापुर रोड पर सट्टा पट्टी लिख रहे दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से 47,400 नगद व सट्टा पट्टी जब्त किया गया।

पुलिस टीम ने रात्रि करीब 10:30 बजे ढिमरापुर जिंदल रोड पर आरोपी अजहर मोहम्मद रायगढ़  को पकड़ा गया, जिसके पास से नगदी रकम 45,600 तथा एक डॉट पेन और सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। सट्टा पट्टी में करीब 52,550 रूपए का उल्लेख है।

वहीं गश्त दौरान रात्रि साढ़े 12 बजे रेलवे स्टेशन चौक के पास आरोपी कबीर खान  रायगढ़ को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी कबीर खान से नगदी रकम 1,800 व एक पेन और सट्टा पट्टी जिसमें 4,310 रूपए का हिसाब लिखा है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में क्रमश:  धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है। 


अन्य पोस्ट