गरियाबंद

नवीन आचार्यों के लिए प्रशिक्षण शुरू
10-Jun-2024 2:32 PM
नवीन आचार्यों के लिए प्रशिक्षण शुरू

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 10 जून। सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में नवीन आचार्य संकल्पना प्रशिक्षण वर्ग 2024 समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बद्रीनाथ केसरवानी सरस्वती शिक्षा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान रायपुर विभाग प्रभारी, श्रीराम जानकी शिक्षण समिति नवापारा सचिव वीरेंद्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे, प्रीति अग्रवाल समाज सेवी, जीवन साहू सरपंच प्रतिनिधि डोंगीतराई, रायपुर विभाग समन्वयक रामकुमार वर्मा, प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समन्वयक रामकुमार वर्मा ने जानकारी दी। इस प्रशिक्षण वर्ग में तेईस विद्यालय के कुल साठ प्रशिक्षार्थी उपस्थित हैं जो की 8 जून शाम से 15 जून 2024 शाम, समापन तक उपस्थित रहेंगे। जिसमें सुबह से विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होंगी।

इस अवसर पर प्रफुल्ल दुबे ने कहा कि प्रकृति के हर चीज से हम सीख ले सकते है और उसे सदुपयोग करना व्यवहार में लाना भी जरुरी हैं। विद्या भारती से पढक़र आज बच्चें विदेशों में भी ज्ञान का प्रचार कर रहे हैं। बद्रीनाथ केसरवानी ने कहा कि जैसे हम किसी विषय के बारे में कहते हैं कांसेप्ट क्लियर करना हैं वैसे ही प्रशिक्षण होता है। हम जिस कार्य के लिए हैं उसके बारे में हम बारीकी से जानकारी प्राप्त करते हैं।

इस अवसर पर समाज सेवी प्रीति अग्रवाल जिनके द्वारा विद्यालय को प्रोजेक्टर भेंट की गई हैं। लाल फीता काटकर उनके कर कमलों से प्रोजेक्टर कक्ष का उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षक के रूप में अश्वनी निषाद खरोरा, रूपेश साहू कसेकेरा, उत्तम साहू राजिम, नामदास लहरे प्रधानाचार्य राजिम, मनोज साहू महासमुंद हैं। आभार प्रदर्शन प्राचार्य गौरी शंकर निर्मलकर ने किया। उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार से सरोज कंसारी ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news