गरियाबंद

राजिम विधायक रोहित साहू को जन्मदिन की बधाई देने तांता, कई कार्यक्रम
10-Jun-2024 3:20 PM
राजिम विधायक रोहित साहू को जन्मदिन की बधाई देने तांता, कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 10 जून। रविवार को विधायक रोहित साहू का जन्मदिन राजिम मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कई हजारो की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं खासतौर से मातृशक्तियों के हर हाथों में बुकें और कार्यकर्ता बड़े-बड़े पुष्प माला लेकर विधायक श्री साहू का स्वागत करने पहुंचे थे। मंच पर विधायक श्री साहू और उनकी पत्नी भुनेश्वरी साहू तीनों बच्चे कुमारी पायल, कुमारी प्राची और बेटे झील कुमार साहू के साथ मौजूद थे। यहां केक परिवार के साथ मिलकर काटा।

इस दौरान बार बार दिन ये आए ,तुम जियो हजारो साल की गूंज समूचे परिसर में होने लगी। दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक महिलाएं-बहने अपने हाथों में बुकें लेकर मंच तक भेंट करने के लिए पहुंचते रहे। एक तरह से बधाई देने वालों के बीच होड़ सी मची हुई थी। ऐसा दृश्य किसी राजनेता का स्वागत, सत्कार और अभिनंदन राजिम में पहली बार देखने को मिला।

मालूम हो कि विधायक श्री साहू को चाहने वाले कार्यकर्ता स्वस्फूर्त यहां पहुंचे थे। पूरा दिन जन्मदिन के खुशियों में मंडी परिसर में ही बीता। मंडी पहुंचने के पहले सुबह 7 बजे विधायक रोहित साहू अपनी पत्नी भुनेश्वरी साहू के साथ सबसे पहले मां महामाया मंदिर,श्री राजीव लोचन मंदिर पहुंचे। उसके बाद श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर और इसी के साथ बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचकर धूमधाम से पूजा-अर्चना और आरती करके राजिम शहर सहित पूरे क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना किया।

मंदिर से लौटते में शहर के बस स्टैंड पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने श्री साहू का ऐतिहासिक स्वागत आतिशबाजी से किया।

 भाजपा मंडल द्वारा विधायक श्री साहू को लड्डुओं से तौला गया। विधायक श्री साहू अपने जन्मदिन के अवसर पर पिताश्री विष्णु राम साहू और माता बिसाहिन देवी साहू का चरण छूकर आशीर्वाद लिया।

विधायक रोहित साहू को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालो का दिन भर तांता लगा रहा। बधाई देने वालो में जिला पंचायत के सदस्य चंद्रशेखर साहू,राजिम नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर,अभनपुर ब्लॉक सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पारस सिंह ठाकुर,नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा,जिला भाजपा उपाध्यक्ष महेश यादव, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ. महेन्द्र साहू, नवापारा भाजपा के युवा नेता किशोर देवांगन, राजिम भाजपा मंडल के अध्यक्ष कमल सिन्हा, पार्षद टंकु सोनकर, प्रवीण पुष्पाकर, लखन लाल सिन्हा, अशोक मिश्रा, राजा पारख, नगर पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष जगदीश यदु, किसान मोर्चा के पदाधिकारी मनीष हरित, राजू साहू, किशोर साहू, श्याम अग्रवाल, राहुल सेन, नेहरू साहू,नेपाल साहू, विजय कंडरा, पोखरा के सरपंच सतीश यादव, ललित सिन्हा, रामनारायण मिश्रा, छाया राही, देवकी साहू, खुशी साहू, मधु नत्थानी, रिखी यादव, वीरेंद्र साहू, रूपसिंग सिन्हा, आकाश सिंह राजपूत, मनोज देवांगन, नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज के रतीराम साहू, मेघनाथ साहू, प्रेमलाल साहू, परदेशीराम साहू, डॉ. लीलाराम साहू, रामकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रतिभाशाली छात्रा होनिसा को दिया लैपटॉप

मंडी परिसर में विधायक श्री साहू ने कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कोपरा-भेण्डरी की छात्रा कुमारी होनिका साहू को लैपटॉप दिया। यहां ट्राइसिकल, श्रवण यंत्र वितरण किया गया। इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम हुआ और रक्त डोनेट भी किया गया। जितने भी भाजपा कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे सभी ने पौधारोपण वाला तस्वीर विधायक को शेयर किया।

नागझर से पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने विधायक श्री साहू को खुमरी और तीर-कमान भेंट कर सम्मान किया गया। मंडी में कुड़ेरा दादर से पहुंचे पंडित कांताप्रसाद का हरिकीर्तन हुआ। देर शाम विधायक श्री साहू के निवास में सुंदरकांड का पाठ नवापारा के सालासार सुंदरकांड समिति द्वारा किया गया।

वृद्धाश्रम में मिठाई बांटी गई और सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news