धमतरी

मनरेगा मजदूरों को मिला 21 लाख मानव दिवस का रोजगार
10-Jun-2024 3:38 PM
मनरेगा मजदूरों को मिला 21 लाख मानव दिवस का रोजगार

गांवों में आयोजित किये जा रहे विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 10 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से जुड़े हर समस्याओं का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर ही होगा। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह की सात तारीख को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिवस का आयोजन कर श्रमिकों के द्वारा नया जॉब कार्ड, लंबित मजदूरी भुगतान, काम की मांग जैसी जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जाता है।

इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों को गांव में ही मजदूरी देने उनके जॉब कार्ड बनवाने उसमें होने वाली दिक्कतों का गांव में ही त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। साथ ही जाब कार्ड संबंधी समस्या का निराकरण करने समेत मजदूरों की तमाम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रोजगार दिवस के दिन विशेष रूप से कार्रवाई की जाती है। रोजगार दिवस के दिन सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक एवं ग्रामीण श्रमिक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर रोजगार दिवस को सार्थक करते हैं। रोजगार दिवस के दिन ग्रामीण श्रमिकों को शासन की महती योजना की भी व्यापक रुप से जानकारी दी जाती है।

मनरेगा के तहत नया तालाब निर्माण, डबरी निर्माण कार्य, सिंचाई नहर नाली निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य भूमि सुधार, डबरी निर्माण कार्य, व्यक्तिगत कुंआ निर्माण कार्य, पुराने जलाशय नाला सफाई एवं पुनरूद्धार कार्य, तालाब गहरीकरण एवं पचरी पींिचंग कार्य, तालाब में इनलेट आउटलेट निर्माण कार्य, जल निकासी कच्ची नाली निर्माण कार्य, मिट्टी सडक़ निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य नाडेप टंकी निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य सोकपिट निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य बकरी शेड निर्माण कार्य, सामुदायिक कम्पोस्ट निर्माण कार्य, सामुदायिक नाडेप टैंक निर्माण कार्य, ठोस अपशिष्ट तरल प्रबंधन कार्य, प्रधानमंत्री आवास में 90 दिन मजदूरी कार्य कराये जा रहे हैं। ग्रामीण श्रमिकों ने अब तक 21 लाख मानव दिवस का कार्य पूर्ण कर चुके हैं। शासन के निर्देशानुसार जिले में मनरेगा श्रमिकों के लिए प्राप्त 28 लाख मानव दिवस से बढ़ाकर अब 67 लाख मानव दिवस किया गया है जो इस वर्ष के लिए पर्याप्त है।

रोजगार दिवस के दिन मनरेगा श्रमिकों कों स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्रों (कचरा सेंटर) की साफ-सफाई, कचरा संग्रहण एवं स्वच्छता का संबंधित मॉडल की जानकारी, गीला एवं सूखा कचरा का घरेलू स्तर पर उचित प्रबंधन की जानकारी, रि-साईकिल विधि के उपयोगिता पर चर्चा करते हुए, नाडेम एवं वर्मी कम्पोस्ट पिट निर्माण एवं मरम्मत कार्य के साथ पोषक खाद प्रदर्शन की भी जानकारी विस्तार से दी गई है। स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के आयोजन में दीवाल लेखन कर पानी बचाने का आह्वान किया गया वहीं हर गांव हर वार्ड के बसाहट के अंदर पुराने पेड़ों का चिन्हांकन बरगद, नीम, पीपल वृ़क्षों पर ग्रामीणों एवं महिलाओं द्वारा रक्षासूत्र बांध कर सुरक्षा की सामूहिक शपथ ली जा रही है। गांव की बेटियों के गिनती अनुरूप एक सार्वजनिक स्थल पर बेटियों के नाम से वृक्षारोपण और उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लेकर ग्रामीणजन आगे आ रहे हैं।

स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के तहत प्रतिदिवस की प्रस्तावित गतिविधियों पर जनपद पंचायत मगरलोड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र पडोटी ने बताया कि पर्यावरण और आने वाली पीढिय़ों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि हम पेड़ों को बचाये। पौधा रोपण, स्वच्छता का कार्य, नाडेप टैंक का निर्माण एक बहुत अच्छा कार्य है। पौधा रोपण के माध्यम से पर्यावरण की हम रक्षा करने का संकल्प भी ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि किसी भी खुशी के मौके पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौध रोपण अवश्य करना चाहिए। बच्चों के भविष्य के लिए और पर्यावरण संतुलन के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर रक्षा भी करनी चाहिए। इससे हम धरा को हरा भरा भी बना सकते है और वातावरण को भी शुद्ध रख सकते हैं।

कचरा संग्रहण एवं स्वच्छता पर जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विमल कुमार साहू ने स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के आयोजन में यह जानकारी दी कि जनप्रतिनिधियों, महिलाओं एवं ग्रामीणजनों के द्वारा गांव के हाट बाजार, नाली, तालाब, सडक़ के किनारे डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर बेहतर रूप से साफ-सफाई की जा रही है जो स्वच्छता का एक परिचायक है। बेहतर कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर आगामी राष्ट्रीय पर्व में सम्मानित करेंगे। प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने की मुहिम ग्रामीणों के लिए कारगर सिद्ध होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news