धमतरी

तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर भाजपाइयों ने मनाईं खुशियां
10-Jun-2024 4:25 PM
तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर भाजपाइयों ने मनाईं खुशियां

कुरुद, 10 जून। तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री मंडल के  शपथ लेने पर कुरुद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने जमकर खुशी मनाई। इस संसदीय सीट से निर्वाचित हुईं प्रथम महिला सांसद रुपकुमारी चौधरी एवं क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
                       
रविवार शाम भाजपा कार्यालय कुरुद में पीएम मोदी एवं उनके मंत्री मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव टेलीकास्ट देखने का इंतजाम किया गया था। जिसमें क्षेत्र के पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार शपथ लेकर इतिहास रचते देखा। 
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, गौकरण साहू, ज्योति भानु चन्द्राकर ने बताया कि इस चुनाव में कुरुद विधानसभा से करीब 25 हजार की लीड दिलाने कार्यकर्ताओं ने मेहनत की। 

 नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, पूर्व नपं उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल,अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू ने बताया कि पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने इस हाईप्रोफाइल सीट को तीसरी बार भारी अंतर से जीतने की रणनीति बनाई। 

मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, डॉ. लोकेश साहू, टिकेश साहू, हरख जैन, विक्रम सिंह बंजारे ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का सपना आज पूरा हो गया, अपने नेता अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में हमने भी हिस्सेदारी निभाई। 

इस मौके पर कमलेश चन्द्राकर, प्रसन्न नायडू, अनुप यादव, राजेन्द्र गुप्ता, दिलीप टंडन, खिलेश्वर, सुरज देवांगन, लक्ष्मी रेड्डी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news