दुर्ग

पानी का निकासी की समस्या का निराकरण
10-Jun-2024 4:55 PM
पानी का निकासी की समस्या का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 10 जून। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी में विगत कुछ माह से पानी निस्तारी पानी का निकासी नहीं हो पा रहा था, बहुत परेशानी हो रही थी, उनके द्वारा नगर पाली निगम भिलाई में समस्या के निराकरण का करने की अपील की थी।

वहां जाने पर पता चला कि निजी भू स्वामी द्वारा पक्की दीवाल का घेरा किए जाने के कारण पूरे क्षेत्र में जल भराव हो गया था। मना करने पर भी नहीं हटा रहा था, इसके कारण आनंदपुरम फेस टू का पानी भी जमा हो रहा था। क्षेत्र में गंभीर बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए नगर निगम जोन 1 के आयुक्त रवि सिन्हा अपने टीम के साथ वहां पहुंचे, दोनों पक्ष के बीच में समझाकर के निजी भू स्वामी श्री राव के सहयोग से दीवार को तोड़ा गया वहां से नाली बनाई गई जिससे पानी सुचारु रूप से निकल सके। पानी निकासी की समस्या के समाधान होने से आनंदपुरम के निवासी बहुत खुश है। उन्होंने बताया अब हमें बरसात के दिनों में जल निकासी की समस्या नहीं होगी।


अन्य पोस्ट