सरगुजा

13 दिनी मंगल पाठ का समापन
10-Jun-2024 9:16 PM
13 दिनी मंगल पाठ का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 10 जून। दादी रानी सती महिला मंडली अम्बिकापुर द्वारा शहर के भिन्न-भिन्न मंदिरों में जाकर 13 मंगल पाठ किया गया, जिसमें मां महामाया मंदिर, वनदेवी मंदिर सांडबार, काली मंदिर लुचकी घाट, राधा कृष्ण पैलेस मंदिर, हनुमान मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर नवापारा ऐसे अन्य मंदिरों में मंगल पाठ कर कल कामाख्या देवी मंदिर शंकर घाट में विधि-विधान से संपन्न किया गया।

इसी प्रकार दादी महिला मंडली द्वारा 13 दिन लगातार दादी मंदिर सत्तीपारा में, 13 दिन लगातार भिन्न-भिन्न शहरों में जाकर मंगल पाठ किया गया।  इसी कड़ी में 13 मंगल पाठ रामगढ़, देवगढ़, कुदरगढ़, महेशपुर, शिवपुर ऐसे निकले हुए तीर्थ स्थलों में जाकर किया पाठ जाएगा, जिसका समापन अमरकंटक धाम में होगा।

प्रत्येक मंगल पाठों  में जैसे लीला विश्रामपुर, सीमा, रेणु , राजरानी अशोक, नेहा सत्ती पारा, उमा, लक्ष्मी, रचना, सुमन, पीयूष, गीता, कविता, डॉ. आशा बंसल,ज्योति, सरला,अंजना,मंगला असावा,लीला बंसल, शशि, कविता,ऋतु डांडगांव,दीप्ति,प्रियंका, प्रीति, विद्या, संजू सोनी,सरोज, अरुण, कुसुम, शारदा,चंद्रकला,सुषमा एवं राजरानी चंचल ने अपने सारे जरूरी काम  छोडक़र संकल्पित मंगल पाठ पूरा किया।

भक्तों का कहना था कि शुरुआत करे हैं, तो समापन भी करेंगे। इसी कड़ी में सीमा अनुभव को कल खाटू श्याम जाना था और मंगल पाठ का समापन भी था, उसके बावजूद भी सीमा ने लगातार 13 दिनों का मंगलपाठ करने के बाद ही अपनी यात्रा प्रारंभ की एवं सभी मंगलपाठ में फल एवं प्रसाद की व्यवस्था स्वयं ने की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news