राजनांदगांव

ईनामी नक्सली का समर्पण
11-Jun-2024 1:33 PM
ईनामी नक्सली का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस के समक्ष 2 लाख रुपए का ईनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। उस पर अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं के मामले दर्ज हैं। आत्मसमर्पित नक्सली से पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।  

मिली जानकारी के अनुसार 10 जून को एक नक्सली किशोर उर्फ मुकेश पेंटा कन्नाके 37 वर्ष निवासी नेलकुंडा तहसील भारामगढ़ जिला गढ़चिरौली ने सोमवार को गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ बल के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसर्पण करने वाले नक्सली के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुठभेड़ के तीन, हत्या के 4 और आगजनी के 4 सहित अन्य 2 मामले दर्ज हैं। 


अन्य पोस्ट