गरियाबंद

स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का हो रहा विशेष आयोजन
11-Jun-2024 3:35 PM
स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का हो रहा विशेष आयोजन

भू-जल संरक्षण के लिए 1458 सोकपिट का निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 11 जून। भारत सरकार द्वारा गांवों में पर्यावरण प्रबंधन को बढ़ावा देने हेतु महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 05 जून से 12 जून 2024 तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 10 जून 2024 को जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर स्वच्छ हरित ग्राम का आयोजन किया गया।

ग्रामीणों को बताया गया कि भू-जल को रिचार्ज करने व जल भराव को लंबे अवधि तक रोकने में सोकपिट एवं वाटर हार्वेस्टिंग संरचना मदद करता है। वर्षा जल के प्रभावी प्रबंधन के लिये उपयुक्त स्थानों की पहचान कर सभी सार्वजनिक नलकूप/हैण्डपम्प के पास सोकपिट का निर्माण करने के संबंध में जानकारी दिया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद रीता यादव के सतत् मार्गदर्शन से जिले के सभी 335 ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान के तहत कुल 1458 सोकपिट का निर्माण किया गया। समस्त ग्राम पंचायतों में सोकपिट का निर्माण एवं नाडेप टैंक का निर्माण किया गया है। इसके लिए विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर हेतु नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।

स्वच्छ हरित ग्राम कार्यक्रम में जैविक खाद के बारे में भी जानकारी दिया गया। जैविक कचरे को पोषक तत्व के रूप में जैंविक खाद बनाने में सहायक वर्मी कम्पोस्ट/ नाडेप पीट एक बेहतर उपाय है। जैविक कचरे का प्रबंधन एवं मृदा स्वास्थ्य में सुधार के लिये गांवों/ग्राम पंचायतों में वर्मी कम्पोस्ट/नाडेप पिट निर्माण करने के निर्देश दिया गया, जिसके तहत मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त अभिसरण से जिला में वर्मी कम्पोस्ट/नाडेप टैंक का निर्माण किया जा रहा है।

कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव के सतत् मार्गदर्शन से जिले के समस्त 335 ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर कुल 650 वर्मी/नाडेप टैंक का निर्माण किया गया। ग्राम पंचायतों के कचरे से कम्पोस्ट खाद, अपशिष्ट पदार्थो का पुन: उपयोग एवं गैर-बायोडिग्रेडबेल कचरे के रिसायलिंग के लिये प्रोत्साहित किये जाने हेतु 10 जून 2024 से विशेष अभियान के रूप में ग्राम/गांवों में दिवाल लेखन, रैली आयोजन, मानव श्रृंखला पर्यावरण सरंक्षण के उपाय के लिये शपथ, संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा बड़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों जैसे जल निकायों के आस-पास सफाई कार्य, सार्वजनिक स्थलों का सफाई, रैली निकालकर स्वच्छता के संदेश, वृक्षारोपण का वृहद आयोजन 05 जून को भी समस्त ग्राम पंचायतों में किया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news