बलौदा बाजार

शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा
11-Jun-2024 4:18 PM
शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 जून। शिक्षा विभाग की योजनाओं की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक शिक्षा संभाग के संचालक  पांडे सर, सहायक संचालक जाटसर, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, जिला परियोजना अधिकारी ब्रम्हाणी, गुप्ता सर सहायक परियोजना अधिकारी एम एल साहू, जहीर अब्बास जिला साक्षरता मिशन सोमेश्वर राव ,भाटापारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुन्ना सिंह नेताम, मुकेश अग्रवाल, भास्कर चंद देवांगन, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक लेखराम साहू तथा भाटापारा विकास खंड के 30संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं 33 संकुल प्राचार्य के समक्ष एजेंडे वार शिक्षा सत्र की विभागीय समीक्षा  भाटापारा विकास खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय में बिंदुवार जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती व सहायक संचालक जाट सर द्वारा एक एक एजेंडा का व्याख्या करते हुए एजेंडे को स्पष्ट किया जिनमें पहला एजेंडा शिक्षकों की विभागीय पोर्टल में सेवा पुस्तिका को अपलोड करना तथा शिक्षकों  के समस्त प्रकार के अवकाश को ऑनलाइन करने की बात कही।

शिक्षकों के संविलयन के उपरांत 2018 से सभी के सेवा पुस्तिका का समपरीक्षक से सत्यापन कराने व मदवार स्कूलों का केश बुक स्टॉक पन्जी 31 मार्च की निर्धारित समय सीमा में सभी डीडीओ को करने विस्तार पूर्वक समझाईस दिया गया। एजेंडे दूसरा विभागीय पदोन्नति हेतु 4 मार्च 2024 की स्थिति में दावा आपत्ति एवं अंतिम प्रकाशन के बाद किसी भी से कोई सुधार नहीं होने तथा चाही गई जानकारी के माध्यम सुधार कार्य करने पर चर्चा की गई।

एजेंडे तीसरा आर टी ई सत्यापन हेतु नोडल प्राचार्य को निजी विद्यालय में प्रवेश लिए बच्चों की  जानकारी जाकर जांच करना तथ ड्रॉप आउट होने के कारणों को पता लगाना आर टी ई अंतर्गत प्रवेश लिए बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार के  भेदभाव जिसके कारण बच्चे विद्यालय छोडक़र अन्य विद्यालय में प्रवेश लेना या पढ़ाई छोड़ देना इस प्रकार की शिकायत भाटापारा विकास खंड के गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल एवम लायंस कान्वेंट स्कूल की जांच संचालक श्री पांडे जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती की पूरी टीम के साथ विद्यालय की जांच की गई।

एजेंडा चार ग्रीष्म अवकाश में  समर कैंप संचालित विद्यालयों के प्राचार्य को हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य लिए उन्हें बधाई दी।

 एजेंडे पांच नि: शुल्क सायकल वितरण ,नि: शुल्क गणवेश वितरण ,नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की अद्दतन जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में  अनिवार्य रूप से करने जानकारी दी गई।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में विद्दार्थी की प्रवेश व संचालन के संबंध में लंबित न्यायालयिन प्रकरणों के निराकरण की अद्दतन स्थिति जिले में  90 प्रकरण था प्रदेश स्तर दूसरे नंबर थी जिनको जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती द्वारा प्रकरणों का निपटारा करते हुए बहुत कम समय में 60 प्रकरणों त्वरित निपटान कर लिया गया।

शिक्षा सत्र के प्रारंभ के पहले शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी हेतु विद्यालय की साफ सफाई शौचालय, किचन गार्डन ,किचन सामग्री, मैदान की घास फूस की साफ सफाई, वृक्षा रोपड़ हेतु  गड्ढे खोदवाना एवं पेड़ की व्यवस्था कर रोपित करना। पेंशन प्रकरण पर की गई कार्रवाई एवं जर्जर डिस्मेंटल योग्य भवनों की मरम्मत शिक्षा सत्र से पहले चिन्हांकित कर जानकारी देने की बात की और योजना बनाते हुए हमें। शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म कि योजना बनाते हुए हर तिमाही में समीक्षा कर लक्ष्य को हासिल करने की बात कही।

विकासखंड स्तर की बैठक में संकुल शैक्षिक समन्वयक वीरेन्द्र कुमार बंजारे, मुकेश कुमार देवांगन ,बी आर साहू, ओमप्रकाश ध्रुव, आलोक शुक्ला, दिनेश कुमार वर्मा, तेजराम वर्मा, लेखेश्वर शर्मा, झायन सिंह ठाकुर, रवि कुमार वर्मा, जीवलाल साहू, मनीष कुमार साहू, देवकुमार निषाद, संतोष दास मानिकपुरी, टीकाराम साहू, टीकम दास मानिकपुरी, रोहित अग्रवाल, हितेश शर्मा, राजेश शर्मा, अखिलेश गिरी गोस्वामी, शनीराम मरावी, कौशल वर्मा, राजेश नामदेव, द्रोण ध्रुव, ज्योतिष राम वर्मा, लक्ष्मीकांत देवांगन, गिरीश वर्मा संकुल प्राचार्य  रामफल बांधे,  ईश्वर देव दास, रामनरायण बया, शैलेन्द्र नामदेव, राधेश्याम ध्रुव, अनुज राम कुर्रे, रविन्द्र कुमार वर्मा, प्रेमलता वर्मा, लक्ष्मी यदु, संजय कुमार तिवारी, विकास रंगा, टूपेन्द्र शर्मा, शशिकांत सिंह डहरिया, बंशीलाल मिरी, अचल तिवारी, शत्रुहन ध्रुव, शिव कुमार सोनी, हेमकुमार साहू, सुधांशु मिश्रा, दर्शन ठाकुर, चंद्रशेखर कौशिक, जिला प्रोग्रामर नवीन वर्मा, सोनल साहू, अशोक कुमार साहू, उमेश मरकाम आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news