रायपुर

देवपुरी के 7 एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर
11-Jun-2024 6:30 PM
देवपुरी के 7 एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जून। शहर के  वार्ड 53 के देवपुरी कृष्णापुरी में कुर्सी फैक्ट्री के पीछे  3 अलग अलग  स्थानों में लगभग 7 एकड़ निजी भूमि पर  अवैध प्लाटिंग की शिकायत निगम को मिली थी।इस पर बुलडोजर के साथ पहुंचे  निगम के अमले ने  प्लाट कटिंग करने की गयी मार्किंग को हटाकर, अवैध मुरुम रोड को काटकर रोक लगाया। साथ ही  निर्माणाधीन भवनों के  निर्माण भी  रूकवा  सामानों को जप्त किया  गया ।

नगर निवेश विभाग ने  रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा  है। ताकि  अवैध प्लाटिंगकर्ता के विरूद्ध   नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जा सके।।जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के नेतृत्व में  ईई, एई सहित देवपुरी के पटवारी की उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट