रायपुर

टंकी लगवाने सहमति लेने गया था, कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने से मना कर पीटा
12-Jun-2024 7:22 PM
टंकी लगवाने सहमति लेने गया  था, कोरे कागज पर हस्ताक्षर   करने से मना कर पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। शहर में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। दिलखुश अंडा एगरोल ठेला संचालक ने कल शाम अमन सेन को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया। अमन ने रात तेलीबांधा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह शाम को रविग्राम स्कूल के पास गया था। जहां पर दिलखुश एगरोल के संचालक और अमन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच अमन को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की।

उधर गोबरानवापारा के ग्राम पिपरौद में पानी टंकी का प्रस्ताव लेकर सहमति के लिए पंचायत भवन में गए तगेश साहू के साथ पूनम साहू, धनेश ने मारपीट की। दरअसल गांव में पानी टंकी लगवाना था और इसी बात को लेकर तगेश पूनम और धनेश के पास सहमति लेने गया था। जहां उसने कोरे कागज पर सहमति पत्र लिखकर हस्ताक्षर करने को कहा जिस पर पूनम,धनेश साहू ने तगेश को कोरा कागज लेकर आया है। और साइन करने को कह रहा है। कह कर गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट