रायपुर
जैतखाम अपमान बैज ने बनाई जांच कमेटी 14 को जाएगी
12-Jun-2024 7:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 जून। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने जैतखाम अपमान तोड़ फोड़ और बागबहरा के हरना दादर के किसान आत्महत्या जांच के लिए पार्टी का दल गठित किया है। जैतखाम अपमान की जांच, दो पूर्व मंत्री और सतनामी समाज के नेताओं टीम करेगी। उससे पहले बैज स्वयं वरिष्ठ नेताओं के साथ 14 जून को जायजा लेने जाएंगे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सभी विधायक जाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे