बलौदा बाजार

बलौदाबाजार से सबक- राजधानी जिले में भी कोटवार से लेकर एएसपी तक हो समन्वय
12-Jun-2024 8:12 PM
बलौदाबाजार से सबक- राजधानी जिले में भी कोटवार से लेकर एएसपी तक हो समन्वय

किसी भी आपराधिक गतिविधि वाले सूचना पर गंभीरता से कारवाई की जाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। बलौदाबाजार हिंसा के कारणों और  नतीजों को देखते हुए  कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और एसपी शसंतोष सिंह ने  कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभाकक्ष में कानून व्यवस्था की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने पुलिस और प्रशासन को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में  कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि मैदानी स्तर पर पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय होना जरूरी है।  तहसीलदार  थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर पहुँच बनाए साथ ही कड़ाई से अपराधियों पर नकेल कसी जाए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा किसी भी प्रकार की रैली  या प्रदर्शन पर बराबर नजऱ रखी जाए। दिन और रात में पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी हर क्षेत्र में नजर आनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि प्रशासन और  पुलिस अमला संजीदगी से कार्य करे, हरेक घटना पर बारीकी से नजर रखें,घटना पर सावधानी पूर्वक और त्वरित कार्रवाई किया जाए । ला एंड ऑर्डर मेंटेन रहे और समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हो सके।                                                          

 एसएसपी श्री संतोष सिंह ने कहा कि क्राईसेस और लॉ एंड आर्डर के समय प्रशासन और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। अधिकारियों के व्यक्तिगत संबंध जनता से अच्छे होने चाहिए। इस तरह बेहतर समन्वय से लॉ एंड ऑर्डर स्थापित होगा।सूचना तंत्र मजबूत रखे,मैदानी अमला रूटीन के  काम में एक दूसरे का सहयोग करे।

जि़ला पंचायत सीईओ  विश्वदीप ने कहा कि पंचायत क्षेत्रों में सरपंच, सचिव, कोटवार और रोजग़ार सहायक स्तर पर नाम- नंबर  राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के पास उपलब्ध रहें जिससे आवश्यकता पडऩे पर त्वरित रूप से संपर्क साधा जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news