धमतरी

आदर्श समाज की रचना के लिए जीवन में अध्यात्म का होना आवश्यक-गौकरण
12-Jun-2024 8:23 PM
आदर्श समाज की रचना के लिए जीवन में अध्यात्म का होना आवश्यक-गौकरण

मानस व्याख्यान प्रशिक्षण कार्यशाला में 20 जिले के 132 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 12 जून। श्रीरामचरित मानस व्याख्यान प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक विद्वानों ने मानस स्पर्धाओं में बढ़ती  फूहड़ता, तामझाम, तथ्यहीन कथ्यों की भूमिका से परहेज की सलाह देते हुए व्याख्याकार को विविध प्रसंगों पर मानस व्याख्यान से संदर्भित सूक्ष्म तथ्यों, व्याख्या शैली, रोचकता, भूमिका, प्रसंग निरूपण, कथ्य, दृष्टांत, समय निर्धारण, उपसंहार सहित सीधी और सरस भाषा में वक्तव्य देने के लिए प्रेरित किया।

कुरुद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौली के जोगी बाबा आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय आवासीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू अध्यक्षता सरपंच कविता साहू, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य तामेश्वरी साहू, पूर्णेंद्रदेव साहू, डॉ. खेमराज साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात कार्यशाला के प्रशिक्षक मानस मर्मज्ञ त्रेता चंद्राकर विनायकपुर, बलराम साहू धरमी, चिंताराम सेन खल्लारी, संगीता निषाद धमतरी, महेंद्र साहू डांडेसरा, प्रेमलाल साहू गुदगुदा एवं बालेंद्र साहू बकली ने रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उत्कृष्ट व्याख्यान के लिए आवश्यक जानकारी दी।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि गौकरण साहू ने इस अभिनव आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीरामचरित मानस में मानव जीवन के हर समस्याओं का समाधान मिलता है। आदर्श समाज के निर्माण के लिए हमारे जीवन में अध्यात्म का होना आवश्यक है यह तभी संभव है जब हम रामायण जैसे ग्रंथों का आश्रय ले उसमे निहित संस्कारों को जीवन में चरितार्थ करेंगे।

इस मौके पर उन्होंने 20 जिले से पहुंचे 132 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही राजमानस संघ धमतरी की ओर से आयोजक द्वय सतीश शर्मा एवं प्रशांत सोनवानी को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुमन-संतोष साहू, राजमानस संघ धमतरी अध्यक्ष अर्जुनपुरी गोस्वामी, सचिव जेएल देवांगन, मानस मर्मज्ञ कृष्णकुमार पांडेय, जीवनदास वैष्णव, दानीराम साहू, डॉ. भूषण चंद्राकर, योगेश्वर उपाध्याय, कोदूराम चंद्राकर, लल्लूराम वर्मा, आलोक भट्टाचार्य, लोकेश गायकवाड, भूपेंद्र वैष्णव, रामचंद्र विश्वकर्मा, नारायण देवांगन, आरआर साहू, दुष्यंत पटेल, दुलार सिंह साहू, फागू तारक, हरीश साहू, लोमस साहू, शत्रुहन सिन्हा, पोयम साहू, प्रमोद, आरडी साहू, डॉ. लोकेश साहू, पोखराज साहू, योगेश्वर यादव, सुनीता साहू, राजकुमार निषाद, चंपेश्वर यादव, अर्जुन मानिकपुरी, पुष्पदंत गायत्री आदि उपस्थित थे। अंत में आभार वक्तव्य सतीश शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत सोनवानी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news