राजनांदगांव

लघु उद्योगों को होगा लाभ - रूपचंद
12-Jun-2024 8:52 PM
लघु उद्योगों को होगा लाभ - रूपचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 जून। भाजपा के वरिष्ठ नेता व लघु उद्योग भारती के संयोजक रूपचंद भीमनानी ने डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की विकास गाथा का स्मरकण करते कहा कि 5 वर्षों तक राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने से मोदी सरकार की लघु उद्योगों के संबंध सभी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर नहीं हो पाया। जिसके कारण लघु उद्योगों को सरकार की योजनाओं का सही लाभ धरातल पर नहीं मिल सका, इसलिए अब डबल इंजन की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था में स्वालंबन की दिशा में मोदी सरकार के बढ़ाए गए कदमों का लाभ यहां के लघु उद्योगों को भी होगा।

श्री भीमनानी ने कहा कि डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव एवं छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और सुखद पहलू यह है कि राजनांदगांव विधायक के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र को चमन बना दिया तथा यहां सभी प्रकार की सुविधा डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में नागरिकों को उपलब्ध हो गई।


अन्य पोस्ट